राजधानी में रावण दहन के दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला… भोपाल के बिट्टन मार्केट में रावण दहन के लिए लगाए गए रावण के पुतले को इस बार पॉलिथिन से ढ़का गया है…ऐसा इसलिए किया गया है… क्योंकि प्रदेश में 2 माह से लगातार हो रही बारिश के कारण इस बार रावण दहन पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था..और इसी से बचने के लिए आयोजको ने एक नयी तरकीब अपनायी है…. जिससे अगर बारिश भी होती है तो इस बार के रावण को बारिश के बाद जलाया जा सके… आपको बतादें कि इस बार प्रदेश में ज्यादा बारिश होने के कारण लोग मीम बना रहे थे….. जिसमें ये कहा जा रहा था कि भारी बारिश के कारण इस बार का रावण जल कर नहीं डूबकर मरेगा… लेकिन अब ऐसा नहीं होगा….. ऐसा इसलिए क्योंकि एक ओर सूर्य भगवान भी ये चाहते हैं कि रावण जल कर मरे…. वहीं दूसरी ओर रावण को दहन करने के लिए आयोजकों ने रावण को रेनकोट पहनाकर खड़ा किया है जिससे कि अगर बारिश भी होती है तो उसे बारिश के बाद दहन किया जा सके….. इससे पहले भोपाल के छोला दशहरा मैदान में सोमवार को रावण के पुतले को खड़ा किया गया था … लेकिन अचानक आई बारिश से पुरे आयोजन पर पानी फीर गया… जिसके बाद भोपाल के बिट्टन मैदान में होने रावण दहन में रावण को रेनकोट पहना दिया गया है…..