सनावद में मोरटक्का के नर्मदा किनारे घाट पर रविवार सुबह से ही सूर्य देवता को अर्घ देने के लिए अनेक परिवार के सदस्य पहुंचे थे… पिछले 4 दिनों से चल रहे छठ पूजा का समापन सूर्य को अर्घ देने के साथ सम्पन हुआ… नहाए खाये से शुरू हुआ ये पर्व, खरना और डूबते हुए सूर्य को अर्घ देकर समाप्त हुआ… जिसमें बिहार और यूपी के अनेक परिवारों ने श्रद्धा के साथ यह उत्सव मनाया…. नगर में रहने वाले प्रिंस ठाकुर परिवार ने बताया कि छठ माता की कृपा और आशीर्वाद के लिए यह आयोजन होता है…. जिसमे उगते एवं ढलते हुए सूर्य को अर्घ देकर 4 दिन तक यह आयोजन होता है और सुबह सूर्य को अर्घ देकर इसका समापन किया गया…न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट