सनावद में दिखी कौमी एकता की मिसाल

सनावद। नगर में एक ही पहाड़ी पर सद्भावना के नाम से लगने वाले पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में शनिवार रात को महफिल ए कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें अलसुबह 5 बजे तक नागरिकों ने कव्वालों की जुगलबंदी से मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधो विधायक सचिन बिरला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पटेल अजमेर से नाफ़े मियां सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे। रात 10 बजे टीमू गुलफाम ने कव्वाली का आगाज किया। जिसमें एक से बढ़कर एक कलाम गुलफाम एंड पार्टी ने सुनाएं। हसन नवाब एंड पार्टी ने भी दूसरे दौर में अपनी प्रसिद्ध कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंत्री साधौ ने अपने उद्बोधन में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस मेले को और बेहतर बनाने की बात कही। साथ ही यहां आने पर सद्भावना की मिसाल देते हुए नागरिको की एकता के लिए आभार व्यक्त किया। सुबह 5:30 बजे तक कव्वाली का मुकाबला चलते रहा। जिसमें नागरिकों ने ठंड के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर आयोजन को यादगार बनाया। मेले में भगवती जागरण कवि सम्मेलन और कव्वाली की प्रमुख आयोजन संपन्न होने के साथ ही अगले 3 दिनों में मेले का समापन हो जाएगा। अतिथियों का स्वागत सीएमओ राकेश चौहान नपा उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार मेला अधिकारी योगेंद्र गुप्ता सहित पार्षदों ने किया। न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT