बसंत पंचमी के अवसर पर सनावद के लोगों ने सामूहिक विवाह कराकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। यहाँ 19 जगहों पर सामूहिक विवाह आयोजित हुए। जिसमें 400 से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता का संदेश जाता है। और खर्च से भी छुटकारा मिलता है। अरुण यादव के अलावा बड़वाह विधायक सचिन बिरला, मांधाता विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर, पूर्व सासंद ताराचंद पटेल, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, और पूर्व महिला चिकित्सा बाल मंत्री अर्चना चिटनीस भी कार्यक्रम में शामिल हुई और जोड़ों को आशिर्वाद दिया।