रायसेन में शनिवार को संत महाराज गाडगे की 143वीं जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया….. जिसमें शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभूराम चौधरी ने लोगो को गाडगे महाराज के बारे में कहते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की बात कही ….साथ ही उन्होनें कहा कि संत की कोई एक जाती या एक समाज नहीं होती है… एक संत पूरी मानव जाती के कल्याण के ज्ञान का प्रकाश फैलाता है।