संत समागम- फिर बेकाबू हुई दिग्गी की जुबान, संतों का किया अपमान

भोपाल में संतो का समागम हुआ तो उनके सम्मान में था. लेकिन बयानवीर दिग्गविजय सिंह कहां अपनी जुबान पर काबू रख पाते हैं. इस समागम में भी दिग्विजय कुछ ऐसा कह गए कि संत समाज का आहत होना लाजमी है. उस सम्मेलन में जहां हर शख्स भगवाधारी था. उसी कार्यक्रम में दिग्विजय भगवा को अपमानित करते रहे. निशाना शायद बीजेपी की ओर था लेकिन इस दौरान दिग्विजय ये भूल गए कि भगवा रंग सिर्फ एक पार्टी के लिए नहीं है. बल्कि संत समाज की भी पहचान है. कार्यक्रम में शिरकत करने वाले संतों को ये बात भले ही न चुभी हो लेकिन बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल को दिग्विजय सिंह का बयान रास नहीं आया. उस पर ट्वीट कर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाने में भी देर नहीं की.

(Visited 33 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT