सेंधवा में खाटु श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ… जिसके पहले मल्हार बाग स्थित श्याम बाबा के मंदिर से निशान यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई… जिसमें बड़ी संख्या में बाबा के भक्त शामिल हुए… वहीं शाम को रघुवंश पब्लिक स्कूल में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ… जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने बाबा के और ज्योत के दर्शन कर भजनों का आनंद लिया… साथ ही नृत्य भी किया… खाटु श्याम मंदिर की तर्ज पर भव्य स्टेच सजाया गया… इस भजन संध्या में गायक जयपुर से निशा गोविंद शर्मा और चंडीगढ़ से कन्हिया मित्तल ने प्रस्तुति दी… देर शाम से शुरू हुई भजन संध्या सुबह तक चलती रही… आयोजन में शामिल होने के लिए शहर के अलावा आसपास के अनेकों जिलों से श्याम प्रेमी पहुंचे थे… कार्यक्रम के लिए भव्य पांडाल व्यवस्था के साथ ही रात भर चाय, पूरी सब्जी और अल्पाहार की व्यवस्था आगंतुकों के लिए की गई थी… सफल आयोजन पर श्याम प्रेमियों में हर्ष का माहौल है….न्यूजलावएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट