खलघाट से तीन दिन पहले चली कांवड़ यात्रा का सेंधवा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए किला प्रांगण पर राजराजेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर बाबा महादेव का नर्मदा जल से जलाभिषेक किया गया और आरती की गई। 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा धूमधाम से निकाली गई और जहाँ से भी गुजरी लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। कांवड़ यात्रा के नगर प्रवेश पर पुराने आरटीओ बेरियल पर शर्मा परिवार, वरला रोड पर कॉटन एशोसियेशन और अग्रवाल समाज ने पुराने बस स्टेण्ड पर छाबड़ा ट्रेवल्स, जोशी ट्रांसपोर्ट, दिनेश गंज में बढ़ेंश्वरी मित्र मंडल, सदर बाजार में मंगल परिवार, नीरज नारायण गोयल, किला गेट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा कार्यालय पर सांसद गजेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य, एस वीरा स्वामी ने स्वागत किया । यात्रा का मुख्य आकर्षण रथ पर सवार महादेव की झांकी और शंकर भगवान के रूप में भेष धारण किये राकेश सोनी रहे । यात्रा के सफल आयोजन पर आशु शर्मा व प्रिंस मंगल ने सहयोगी का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन की सराहना की ।