क्षेत्र में हो रही लगातार अवैध शराब तस्करी के चलते सेंधवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है… बीती रात पुलिस ने अवैध शराब से भरा वाहन पकड़ा है… जिसमें 15 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब वाहन के साथ पुलिस ने जब्त की है…. मामले में राजा भाटिया नाम के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है… जब्त शराब की कीमत 50 हजार के आसपास बताई जा रही है… वहीं वाहन चालक राजेश मौके से फरार हो गया…..