शहर में कहीं भी मिल जाएंगे ये मोबाइल क्लीनिक, अपनी रिस्क पर करवाएं इलाज

शंकर टोनिक और गोली. आईए खाईए ले जाइए, और हर तकलीफ से आराम फरमाइए. अब अगर इस जुमले पर यकीन न हो तो इस बैनर को ही ध्यान से देख लीजिए. वैद्य तो कैमरा देखते ही रफूचक्कर हो गए इसलिए उनका नाम तो पता नहीं चल सका. पर उनके इस मोबाइल क्लीनिक पर लगे बैनर को पढ़ कर ही आपको अंदाजा लग जाएगा कि शकरजी की कृपा से इनके पास हर बीमारी की दवा है. पेट में दर्द हो, गैसे हो, बवासीर हो , मोटापा हो या फिर बच्चे न हो रहे हों, या फिर गुप्त रोग ही क्यों न हो. शंकर टोनिक और गोली हर मर्ज की दवा है. सालों साल पढ़ने के बाद डॉक्टर भी इतनी बीमारियों का इलाज अकेले नहीं कर सकते. जितना इस छोटी सी दुकान. नहीं ये दुकान नहीं है. ये तो एक वैन है जिसमें शंकर टोनिक और गोली की भरमार है. पर कौन सी दवा किस बीमारी की है ये कैसे पता लगाएं दिख तो सब एक ही जैसी रही हैं. शायद दुकान के वैद्य, हकीम या जो भी हैं अक्कड़ बक्कड़ करके दवा चुन लेते होंगे. अब अगर आप ये पूछें कि ये चलता फिरता क्लीनिक है कहां तो चलते फिरते किसी भी चौराहे पर आप ये क्लीनिक देख सकते हैं बस इलाज अपनी रिस्क पर करवाएं

(Visited 643 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT