फेसबुक पोस्ट देख संत ने की पहल, शुजालपुर में कथा के साथ हुआ रक्तदान

शुजालपुर से सोशल मीडिया पर कथा पंडाल में संतो द्वारा रक्तदान शिविर लगाने की पहल को लेकर की गई पोस्ट के बाद मालवा के संत गोविंद जाने ने 6 जून को कथा पंडाल में पहला रक्तदान शिविर लगवाया। उन्होंने अपने हर कथा पंडाल में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात भी कही। मालवा में कथा व प्रवचन करने वाले संत गोविंद जाने के अनुयाई सन्नी गुरूदत्ता ने 3 जून को फेसबुक पर शुजालपुर से की गई एक पोस्ट को देखा। जिसमें कथा पंडाल में आम लोग जिन गुरुओं के चरण छूते है, उन्हें रक्तदान शिविर लगाने की पहल करना चाहिए, यह पोस्ट देख कर संत गोविंद जाने से चर्चा की और उन्होंने तत्काल से सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ विषय बताते हुए इस पर सहमति दी। उन्होंने इंदौर के समीप चल रही कथा में शिविर लगाने के लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सनी को दे दी। शुजालपुर की जया माहेश्वरी और रोगी सेवा केंद्र हेल्प फार यू ने इंदौर एम वाई हॉस्पिटल यूनिट को पत्र भेजकर 6 जून को संत के कथा पंडाल में पहली बार रक्तदान का कैंप लगवाया। इस शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। संत ने ख़ुद भी रक्तदान किया। संत गोविंद जाने के मुताबिक वह अपने हर कथा पंडाल में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि सड़क दुर्घटना में घायलों व अन्य रोगियों को ब्लड बैंक से रक्त की आपूर्ति आसानी से हो सके।

(Visited 227 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT