महाकाल शोभायात्रा समिति ने सोमवार को भगवान महाकाल की शोभायात्रा निकाली… जिसमें संवाद करते 14 कलाकारों के साथ कालका वध का सजीव मंचन और हनुमान नृत्य के साथ शिव तांडव, शिव बारात की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही… शोभायात्रा में झाबुआ के कलाकारों ने आदिवासी नृत्य कर समां बांधा और महाराष्ट्र के ढोल की थाप पर भूतों की बारात निकली…. समिति के पदाधिकारी संदीप सणस ने बताया कि शोभायात्रा में 50 से अधिक गांवों से भजन मंडली, झंडा समिति और अखाड़ों के पहलवानों ने शामिल होकर अपना जौहर दिखाया… वहीं शहर की सामाजिक और स्वयं—सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने शोभायात्रा में का जगह—जगह स्वागत भी किया… शाम को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिव तांडव नृत्य देखने के लिए शुजालपुर पहुंचेंगें