सिंधिया के नाम के आगे पीछे लगने वाले टाइटल बोलेंगे तो मुंह दुख जाएगा

ग्वालियर के राजघराने के वारिस ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के आगे उनके समर्थक श्रीमंत या महाराज लगाते हैं। हालांकि इन पदवियों से कुछ लोगों को सामंतशाही की बू आती है और उनकी आपत्ति है कि सिंधिया के नाम के साथ ये पदवियां न लगाई जाएं। लेकिन हम इस खबर के जरिए आपको उन पदवियों के बारे में बता रहे हैं जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों को मुगल सल्तनत और अंग्रेज़ी सरकार ने दी थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वज खासतौर पर महाराजा जयाजीराव सिंधिया और जीवाजी राव सिंधिया के नाम के साथ इतनी पदवियां लगी थीं कि बोलने वाले का मुंह दुख जाए। जो लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के आगे श्रीमंत लगाने से चिढ़ते हैं वो उनके पूर्वजों के नाम के आगे-पीछे लगे टाइटल सुनेंगे तो गश खा जाएंगे। महाराजा जीवाजी राव सिंधिया के नाम के आगे पीछे लगने वाली पदवियों के साथ उनका नाम है-

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वज महाराजा जयाजीराव सिंधिया का पूरा नाम-

जनरल हिज़ हायनेस आली जाह, उमदत उल-उमारा, हिसाम उस-सल्तनत, मुख़्तार उल-मुल्क, अज़ीम उल-इक़्तिदार, रफ़ी-एस-शान, वाला शिको़ह, मुहतशम-ए-दौरान, महाराजाधिराज महाराजा श्रीमंत सर जयाजीराव सिंधिया बहादुर, श्रीनाथ, मंसूर-ए-ज़मान, फ़िदवी-ए-हज़रत-ए-मलिका-ए-मुआज़मा-ए-रफ़ी-उद-दर्जा-ए-इंगलिस्तान महाराजा सिंधिया ऑफ ग्वालियर GCB, GCSI, CIE

अब आपको बताते हैं किस सन में सिंधिया खानदान के राजाओं के नाम के साथ कौन सी पदवी लगती थी-

1745 – श्रीमंत सरदार (नाम) सिंधिया बहादुर
1745-1787 – मेहरबान श्रीमंत सरदार (नाम) सिंधिया बहादुर
1787-1790 – हिज़ हायनेस महाराजाधिराज महाराजा साहिब सूबेदार श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर महाराजा सिंधिया ऑफ़ ग्वालियर
1790-1794 – हिज़ हायनेस आली जाह, उमदत उल-उमारा, फ़रज़ांद-ए-अर्जुमंद, महाराजाधिराज महाराजा साहिब सूबेदार श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर, श्रीनाथ, मंसूर-ए-ज़मान, नायब उल-इस्तिक़लाल-ए-महाराजाधिराज सवाई माधव राव नारायण, महाराजा सिंधिया ऑफ़ ग्वालियर
1794-1827 – हिज़ हायनेस आली जाह, नायब वकी़ल-ए-मुतलाक़, आमीर उल-उमारा, मुख़्तार उल-मुल्क, महाराजाधिराज महाराजा श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर, महाराजा सिंधिया ऑफ़ ग्वालियर
1827-1845 – हिज़ हायनेस आली जाह, उमदत उल-उमारा, हिसाम उस-सल्तनत, मुख़्तार उल-मुल्क, महाराजाधिराज महाराजा श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर, श्रीनाथ, मंसूर-ए-ज़मान, महाराजा सिंधिया ऑफ़ ग्वालियर
1845-1861 – हिज़ हायनेस आली जाह, उमदत उल-उमारा, हिसाम उस-सल्तनत, मुख़्तार उल-मुल्क, अज़ीम उल-इक़्तिदार, रफ़ी-एस-शान, वाला शिको़ह, मुहतशम-ए-दौरान, महाराजाधिराज महाराजा श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर, श्रीनाथ, मंसूर-ए-ज़मान GCB, GCSI
1861-1901 – हिज़ हायनेस आली जाह, उमदत उल-उमारा, हिसाम उस-सल्तनत, मुख़्तार उल-मुल्क, अज़ीम उल-इक़्तिदार, रफ़ी-एस-शान, वाला शिको़ह, मुहतशम-ए-दौरान, महाराजाधिराज महाराजा श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर, श्रीनाथ, मंसूर-ए-ज़मान, फ़िदवी-ए-हज़रत-ए-मलिका-ए-मुआज़मा-ए-रफ़ी-उद-दर्जा-ए-इंगलिस्तान GCB, GCSI, CIE
1901-1952 – हिज़ हायनेस आली जाह, उमदत उल-उमारा, हिसाम उस-सल्तनत, मुख़्तार उल-मुल्क, अज़ीम उल-इक़्तिदार, रफ़ी-एस-शान, वाला शिको़ह, मुहतशम-ए-दौरान, महाराजाधिराज महाराजा श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर, श्रीनाथ, मंसूर-ए-ज़मान, फ़िदवी-ए-हज़रत-ए-मलिका-ए-मुआज़म-ए-रफ़ी-उद-दर्जत-ए-इंगलिस्तान महाराजा सिंधिया ऑफ ग्वालियर GCB, GCSI, CIE
1952-1969 – हिज़ हायनेस आली जाह, उमदत उल-उमारा, हिसाम उस-सल्तनत, मुख़्तार उल-मुल्क, अज़ीम उल-इक़्तिदार, रफ़ी-एस-शान, वाला शिको़ह, मुहतशम-ए-दौरान, महाराजाधिराज महाराजा श्रीमंत (नाम) सिंधिया बहादुर, श्रीनाथ, मंसूर-ए-ज़मान, फ़िदवी-ए-हज़रत-ए-मलिका-ए-मुआज़मा-ए-रफ़ी-उद-दर्जा-ए-इंगलिस्तान महाराजा सिंधिया ऑफ ग्वालियर GCB, GCSI, CIE

(Visited 1861 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT