बॉलीवुड के तीन खान शाहरूख, सलमान और आमिर. इनके अलावा भी कुछ खान हैं जो अक्सर सनसनी फैलाना का काम करते हैं. इन्हीं में से एक हैं फराह खान. वो फराह खान नहीं जिन्होंने मैं हूं ना और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. ये हैं फराह खान अली. जो बॉलीवुड स्टार संजय खान की बेटी हैं और बॉलीवुड की नामी जूलरी डिजाइनर भी हैं. फराह ने हाल ही में एक ट्वीट किया और सुर्खियों में आ गईं. देश के मौजूदा हालात पर फराह ने लिखा मुझे ला इलाहा इल्लल्लाह और जय श्री राम दोनों बोलने से परेशानी है. ये दोनों नारे धर्म से जुड़े हैं. जिनका उपयोग प्रार्थना में होना चाहिए. धार्मिक मुद्दों के दौरान ये सांप्रदायिक बन जाते हैं. वैसे तो फराह ने बात सही की है. लेकिन ट्विटर पर कुछ लोग उन्हें ट्रलो करने से बाज नहीं आ रहे. फराह के इस पोस्ट से आप कितना सहमत हैं. कमेंट बॉक्स मं जरूर बताइए.