मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की। उमा ने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का अभिषेक किया और काफी देर तक पूजा अर्चना की। हालांकि उमा की इस पूजा के बाद पंडे पुजारियों ने आपत्ति भी ली है। सावन के दौरान महाकाल के गर्भगृह में जाकर पूजा पर रोक लगी हुई है। वहीं उमा ने गर्भगृह में पूजा के लिए साड़ी के ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जिसको लेकर भी पुजारियों ने आपत्ति जताई। वहीं इस बारे में पूछे जाने पर उमा भारती ने कहा कि मंदिर में वेस्टर्न ड्रेस पहनकर जाने पर प्रतिबंध है लेकिन उन्होंने जो पहनावा पहना है वह भारतीय है। वहीं उमा ने यह भी कहा कि अगली बार अगर वे आएंगी तो अगर पुजारी उन्हें साड़ी भेंट कर देंगे तो वे साड़ी पहनकर भी दर्शन कर लेंगी। उमा ने इस बारे में बाद में ट्वीट भी किया।