श्रावण माह के दूसरे सोमवार को विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में नीलकंठ कावड़ यात्रा बेड़िया से निकाली गई… विधायक सचिन बिरला के साथ हजारों कांवड़ियों ने रिमझिम फुहारों के बीच पैदल पहुंचकर ओंकारेश्वर ममलेश्वर का अभिषेक किया… कांवड़िये 30 किमी की यात्रा कर जलाभिषेक करने ओम्कारेश्वर पहुंचे…कांवड़ यात्रा का यह पांचवा वर्ष है… जगह जगह कांवड़ यात्रा का स्वागत हुआ…बेड़िया में नई आबादी में मुस्लिम कमेटी, राधे राधे मित्र पत्रकार संघ सहित सतजना चितावद बडूद सहित सनावद में भी अनेक जगह मंच लगाकर यात्रियों का स्वागत किया… इसमें डीजे पर भगवान शिव की झांकी, बकावा से ज्योतिर्लिंग की झांकी, खरगोन नृत्य कला शिव तांडव, आकर्षण का केंद्र रहे…. यात्रा संयोजक विधायक सचिन बिरला ने बताया कि नीलकंठ कांवड़ यात्रा लगातार धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से पांचवें वर्ष में पहुंच गई है… यात्रा का समापन शाम 7 बजे ओंकारेश्वर के कुबेर भंडारी पर हुआ।