भोपाल में चौपाल संस्था ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया पार्क में पौधारोपण किया… संस्था के सदस्यों के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया… पौधारोपण के बाद वृक्षों को बचाने की भी शपथ सदस्यों ने ली…इस अवसर पर लूनावत ने कहा कि प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है अब समय आ गया है कि हम भी प्रकृति को कुछ वापस दें…और फ्रेंडशिप डे पर वृक्षों से अपनी मित्रता बनाएं