sadhvi pragya thakur ये सांसद नहीं करेंगीं नाली, शौचालय साफ?

एक तरफ तो पीएम मोदी स्वच्छता को लेकर जनजागरण अभियान चला रहे हैं…. वहीं दूसरी तरफ उनकी सांसद स्वच्छता अभियान में पलीता लगाने का काम कर रहीं हैं…. भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा का कुछ ऐसा ही बयान सामने आया है…. अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है…साध्वी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि क्या आपको मुझसे नालियां और शौचालय साफ करवाना है या जो काम सांसद के हैं वो करवाना है… तो जो काम सांसद के होते हैं वो मैं कर रही हूं और इमानदारी से कर रही हूं …. इस बयान के बाद साध्वी को तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है…वहीं भाजपा ने भी साध्वी के बयान से अपने हाथ खींच लिए हैं…

(Visited 65 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT