दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल पूरी तरह आश्वस्त हैं. जीत उनकी पक्की है. पर कोई कसर तो वो छोड़ना नहीं चाहते. इसलिए अब वही चाल चल रहे हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान चली थी. इस उम्मीद पर की वो भी उसी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे. जैसी जीत मोदी को मिली थी. कहते हैं कि कौआ चला हंस की चाल और अपनी ही चाल भूल गया. इसलिए डर है कि मोदीजी की बराबरी के चक्कर में केजरीवाल धोखा न खा जाएं. दरअसल केजरीवाल ने टिकट और प्रचार का अंदाज वैसा ही रखा है जैसा मोदीजी ने लोकसभा चुनाव के दौरान रखा था. सब जगह वो एक ही बात कह रहे हैं. – ‘भाइयों और बहनों वोट मेरे नाम पर देना. मेरी तरफ देख कर देना… बाकी बातों पर ध्यान मत देना…’ प्रचार का ये मोदी पैटर्न है. अब देखते हैं ब्रांड केजरीवाल क्या ब्रांड मोदी को टक्कर दे पाता है.