ये बात सुनकर आपको भी उतना ही ताज्जुब होगा. जितना ताज्जुब हमें हुआ था. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जम कर नाच रहे हैं. देखा आपने. इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि लगे रहो केजरीवाल से खुद मनोज तिवारी इतना इंप्रेस हैं कि राजनीतिक दायरे भूलकर आप के लिए चुनाव प्रचार कर रह हैं.तिवारी के इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया. चौंकिए इसलिए मत क्योंकि ये मनोज तिवारी के अलग अलग गानों को कंपाइल कर बनाया गया वीडियो है.इस वीडियो के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी कर दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये पैरोडी बना कर बीजेपी के मजे लेने वाली आप क्या जवाब देती है.