कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है… जिसमें सभी दलों को आमंत्रण दिया गया है…लेकिन ममता दीदी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक से दूरी बनाई है… बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है जिसमें लिखा है कि कांग्रेस ने राजस्थान में विश्वासघात किया है और बसपा के विधायकों को अपनी ओर मिला लिया है जोकि गठबंधन के साथ धोखा है… इसलिए बसपा इस बैठक में शामिल नहीं होगी… बता दें कि राजस्थान में बसपा और कांग्रेस में गठबंधन के तहत सरकार बनी है और कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश में भी है… देखना होगा कि मायावती के इस कदम से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल गहराते हैं या फिर मायावती अपने विधायकों को क्या आदेश देतीं हैं…