नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस में ही दो फाड़ होती जा रही है… कानून के जानकार और कांग्रेस में उंचे पद पर भी बने नेता अब कानून का समर्थन कर रहे हैं… अब कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने भी कानून को लेकर बयान दिया है और कहा है कि संसद से पारित कानून की अवमानना असंवैधानिक है… सभी प्रदेश इसे मानने के लिए बाध्य हैं… वहीं कांग्रेस के ही एक और नेता सलमान खुर्शीद ने भी कानून का समर्थन किया है…अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी लाइन से हटकर दिए बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी क्या एक्शन लेतीं हैं…