JP Nadda थामेंगे बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान. आते ही होगा विधानसभा चुनाव से सामना

जेपी नड्डा अमित शाह के अगले उत्तराधिकारी बनने जा रहे हैं. वर्तमान में देश की सबसे ताकतवर पार्टी के वो शीर्ष पद पर होंगे. नड्डा का राजनीतिक करियर बेहद शानदार रहा है 2010 में वो बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके हैं. साल 2012 में नड्डा राज्यसभा सदस्य बने. 2014 में संसदीय समिति के सचिव बने इसी साल मोदी कैबिनेट में उन्हें बतौर स्वास्थ्य मंत्री स्थान मिला. वैसे नड्डा और पीएम मोदी का साथ बहुत पुराना है. दोनों अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय के आउट हाउस में काफी साथ भी रहे हैं. नड्डा वैसे तो कई चुनावों में अपनी रणनीति से जीत हासिल करवा चुके हैं. पर अब आते ही उन्हें बिहार और दिल्ली चुनाव की परीक्षा पास करके दिखानी होगी. वो भी तब जब बीजेपी अब तक हुए विधानसभा चुनाव में लगातार हार का मुंह देख रही है. यानि उन्हें कांटों भरा ताज मिला है जिसमें फूल उगाने का साहस उन्हें ही दिखाना है.

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT