महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार इन दिनों आम आदमी पार्टी की मुरीद हो गई है. मुरीद होने की वजह है दिल्ली के सरकारी स्कूल. इन स्कूल्स का मैनेजमेंट महाराष्ट्र सरकार को इतना पसंद आया कि अब ठाकरे जी महाराष्ट्र के स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल को लागू करने का मन बना रही है. ठाकरे सरकार में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मुताबिक मुंबई, पुणे, नागपुर, पिंपरी चिंचवाड़ और नवी मुंबई जैसे शहरों के नगर निगम संचालित स्कूलों में ये मॉडल लागू होगा. बस पवार से इतना सुनना था कि केरीवाल तो खुशी के मारे उछल पड़े. भई खुश हों भी क्यों न उन्हें चुनाव प्रचार में अपनी ही तारीफ करने का एक मौका और जो मिल गया. जिसे इस्तेमाल करने में उन्होंने जरा भी देर नहीं की और दिल्ली की जनता से कह दिया देखा मेरा कमाल.