दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. कार्यकर्ताओं के जोरदार हुजूम के साथ केजरीवाल नामांकन भरने पहुंचे. पूरी दिल्ली उनके इस नामांकन की गवाह बनी. इससे पहले केजरीवाल ने बकायदा अपनी मां के पैर छूए और आशीर्वाद लिया. ये एक अच्छी और पुरानी परंपरा है. जिस पर कोई सवाल नहीं. पर सवाल ये है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी कैमरे से लेस टीम के साथ अपनी मां से मिलने जाते हैं तो उन्हें ट्रोल किया जाता है और मां बेटे के रिश्ते पर दिखावे का टैग लगा दिया जाता है. तो अब केजरीवाल ने क्या किया. वो भी तो कैमरे के साथ ही मां से मुलाकात करने पहुंचे. तो फिर सिर्फ मोदी पर सवाल क्यों. केजरीवाल पर क्यों. आपकी इस बारे में क्या राय है. कमेंट सेक्शन में कमेंट कर आपकी राय जरूर दें.