Vidhansabha election में मिली हार से परेशान बीजेपी, फैसले लेने से डरी

लोकसभा चुनाव के बाद जितने विधानसभा चुनाव हुए, उन सब में बीजेपी को हार ही मिली है. सिवाय हरियाणा के जहां जोड़ तोड़ से सरकार बनानी पड़ी. अब बारी दिल्ली चुनाव की है. जहां अब तक ये खबरें थीं कि सांसद मनोज तिवारी को विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी जाएगी. पर अपने नेता चुनने में बीजेपी इस कदर डरी हुई है कि अपना नेता ही नहीं चुन पा रही है. उधर अमित शाह हैं कि वो भी एक नाम पर टिके नहीं रह पा रहे. हाल ही में वो एक कार्यक्रम में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे. कार्यक्रम में सांसद गौतम गंभीर और मनोज तिवारी दोनों मौजूद थे. लेकिन शाह को याद आई प्रवेश वर्मा की. वो भी पूर्वी दिल्ली में. जिसका प्रवेश वर्मा से कुछ लेनादेना ही नहीं है. शाह के मुंह से प्रवेश वर्मा का नाम सुनकर गंभीर और तिवारी की शक्लें देखने लायक थीं. हालांकि पूरी बातचीत में शाह ने कहीं ये नहीं कहा कि प्रवेश ही दिल्ली चुनाव में बीजेपी का चेहरा होंगे. इस मामले में प्रदेश के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने भी चुटकी ली है और कहा है कि पहले खुद बीजेपी तय करे कि उसका नेता कौन है. फिर केजरीवाल सरकार को चुनौती दे.

(Visited 24 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT