एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गायन प्रेम किसी से छिपा नहीं है। जहां भी मौका मिलता है शिवराज सिंह चौहान भजन या गीत गाने से नहीं चूकते। कई बार तो अपने भाषणों में भी शिवराज गीत के माध्यम से अपनी बात कहते नजर आते हैं। इस बार शिवराज सिंह चौहान ट्रेन में गाना गाते नजर आए। दरअसल विदिशा से भोपाल लौटने के लिए शिवराज ने निजी वाहन के बजाय ट्रेन का सहारा लिया और ट्रेन में आम यात्रियों के साथ जमकर गाने गाए। यात्रियों ने भी पूर्व सीएम के सुर में सुर मिलाए। आप भी लीजिए शिवराज के गाने और कोरस के मजे।