शोले का मशहूर डायलोग- अरे ओ कालिया कितने आदमी थे. इस संवाद से अमर हुआ किरदार कालिया अब कभी इस सवाल का जवाब नहीं बता सकेगा. अपने सरदार को दुश्मन के इत्तेला देने वाली ये आवाज हमेशा हमेशा के लिए खामोश हो चुकी है. बॉलीवुड के जाने माने मशहूर एक्टर और शोले फिल्म में कालिया का किरदार निभाने वाले विजू खोटे का निधन हो गया है. विजु लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 78 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि विजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया का रोल किया था. उनका यह किरदार लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है. शोले के अलावा वो अंदाज अपना अपना में रॉबर्ट के किरदार के लिए भी पहचाने जाते हैं इसके अलावा वो कई फिल्मों में साइड रोल्स अदा कर चुके हैं साथ ही मराठी फिल्म पंथ में निगेटेव किरदार से भी उन्होंने अलग पहचान बनाई थी.