नवरात्र में “लक्ष्मी” अवतार में दिखे अक्षय कुमार

नवरात्र के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को नया सरप्राइज दिया है. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अक्सर ही कुछ हटकर फिल्में करने में विश्वास रखते हैं. उनकी फिल्में बहुत ही शिक्षाप्रद होती हैं. जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होने वाली है लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का लुक शेयर किया है.‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के इस लुक में अक्षय कुमार मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने खड़े हैं और लाल साड़ी में नज़र आ रहे हैं. माथे पर लाल सिंदूर से बिंदी लगाए हुए हैं और हाथों में लाल चूड़ी पहने हुए हैं. अक्षय कुमार ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”नवरात्रि के अवसर पर मैं अपनी फिल्म में अपना लक्ष्मी का लुक शेयर कर रहा हूं. मैं इस फिल्म के लिए उत्साहित भी हूं और नर्वस भी…लेकिन ज़िंदगी तभी शुरु होती है जब अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं, है कि नहीं? ये फिल्म साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसी दिन सलमान खान की ‘किक 2’ भी रिलीज होगी. जल्द ही  अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है.

(Visited 22 times, 1 visits today)

About The Author

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT