दो पूंछ वाला कुत्ता, सुनकर आप सोच सकते हैं कि ठीक है ऐसा हो सकता है, आखिर दो मुंह वाला सांप, दो मुंह वाला कछुआ हो सकता है दो पूंछ वाला कुत्ता होना भी आम बात है. पर जिस कुत्ते की हम बात कर रहे हैं ये इतना भी आम नहीं जितना आप समझ रहे हैं. अमेरिका में मिले इस डॉग की एक पूंछ तो अपनी जगह पर ही है लेकिन दूसरी उसके माथे पर है. यानि एकदम सामने. पहले तो डॉक्टर्स के लिए भी ये अजूबा बना रहा. लेकिन एक्सरे से पता चला किये पूंछ ही ही और कुछ नहीं. जिसके बाद से ये अनूठा प्यारा पप्पी सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहा है.