केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह में चली प्रथम अग्नि परीक्षा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह सम्पन हुआ… इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दस खंडों के दल शामिल हुए…जिसमें डीआईजी हेमराज गुप्ता मुख्य अतिथि रहे… समापन समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथि और अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया… समारोह में केंद्रीय विद्यालय की विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुती दी…. डीआईजी गुप्ता ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पश्चिमी खंड और दूसरे स्थान पर रहे पूर्वी खंड के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया…. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र और प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह के अधिकारी एवं राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे…..न्यूजलाइवसीजी के लिए बड़वाह से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट