राजनैतिक पार्टियों के ध्वज उनका मान-सम्मान और लाज होते हैं। सतना के अमरपाटन में तेज हवाओं के बीच कांग्रेस का झंडा एक बंदर ने थामे रखा। लोगों का कहना है कि बंदर ने कांग्रेस की लाज रखी। दरअसल फेनी तूफान का असर सतना जिले में भी देखने को मिल रहा है जिसके कारण काफी तेज हवाएं चल रही हैं। तेज तूफानी हवाओं के कारण अमरपाटन कांग्रेस कार्यालय में लगा झंडा उड़ने ही वाला था कि वहां एक बंदर आ गया और उसने झंडे को पकड़ लिया। जब तक तेज हवा चलती रही बंदर झंडे को थामे रहा। लोग अपने-अपने तरीके से घटना को परिभाषित करने में जुटे हैं।