साम, दाम, दंड, भेद, हरियाणा में मिशन 75 हासिल करने के लिए बीजेपी हर दांव खेल रही है. जिसका नया दांव है भोजपुरी तड़का. इस संजीदा चुनाव में पार्टी ने भोजपुरी तड़का लगाने और डांस कराने का तरीका चुना है. जिसके दम पर पूर्वी हरियाणा में बीजेपी जीत का डंका बजाना चाहती है. ये ताल होगी बीजेपी की जिस पर थिरकेंगे तमाम भोजपुरी सितारे. जो अब पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं. सांसद मनोज तिवारी और रविकिशन यहां प्रचार की कमान संभालेंगे. बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिंहा भी अपने सियासी दांव पेंचों से दुश्मन को खामोश करेंगे. और तो और सपना चौधरी भी प्रचार में अपना कमाल दिखाएंगी. वैसे तो उन्हें टिकट का इंतजार था ये इंतजार तो समझिए खत्म होने से रहा. लेकिन पार्टी का झंडा बुलंद कर अपनी वफादारी साबित कर ही सकती हैं. हो सकता है अगली बार पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के मौके से नवाजे. फिलहाल तो ये सितारे अपनी लोकप्रियता को वोट में बदलने की भरपूर कोशिश करते नजर आएंगे.