बीजेपी के विधायक ने किया तमंचे पे डिस्को

अक्सर विवादों में रहने वाले खानपुर के बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। इसमें विधायक महोदय असलहा लेकर नाचते नजर आ रहे हैं। विधायक के हाथ में तमंचा और बंदूकें हैं और वे नाच रहे हैं। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन जानकारी मिली है कि इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि ये सभी लाइसेंसी हथियार हैं और लोडेड नहीं हैं। विधायक ने ये भी सफाई दी है कि वे हथियार किसी की ओर तान नहीं रहे थे और न ही किसी धमकी दे रहे थे। आपको बता दें कि विधायक चैंपियन पहले भी ऐसे वीडियो और आपत्तिजनक भाषा के लिए विवादों में घिर चुके हैं। बीजेपी ने उन्हें उनके अभद्र व्यवहार के लिए तीन माह के लिए सदस्यता से निलंबित किया है।

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT