माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी दी है… अब छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए 33 नहीं बल्कि 27 नंबर ही चाहिए होंगे…. इसके तहत छात्रों को 10 में 80 नंबर और 12वीं में 70 नंबर के पेपर दिए जाएंगे और पास होने के लिए 20 और 30 नंबर प्रैक्टिकल में पाने होंगे… इसके चलते हिन्दी और अन्य विषयों में भी अब छात्रों को स्कूल में ही प्रैक्टिकल देने होंगे जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंडल को नंबरों की सूची भेजेगा… प्रैक्टिकल के नंबर पूरी तरह से स्कूल से ही संबंधित रहेंगे… शिक्षा मंडल ने सभी सरकारी हाई और हायरसेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को इस नए संशोधन का माड्यूल भी दे दिया है….इस तरह से छात्रों पर पढ़ाई का बोझ हल्का हो जाएगा…