सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा जिले के तामिया इलाके में ग्राम घुसावानी में सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक ने आदिवासी बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए एक अनूठई पहल की है। जहां पहले बच्चे स्कूल में आने और पढाई करने से कतराते थे वहीं प्रधान पाठक अरविन्द सोनी की इस पहल के बाद अब बड़ी संख्या में बच्चे खुशी-खुशी पढ़ने आ रहे हैं। खास बात ये है कि इन बच्चों के कंधों पर भारी-भरकम बस्ते का बोझ नहीं होता है। इन बच्चो को खेल खेल में शिक्षा देने के लिए प्रधान पाठक अरविन्द सोनी ने सरकारी स्कूल के एक कमरे में अपने खर्च से सांप सीढ़ी और कार्टून जैसे कई रेखाचित्र बनवा दिये हैं जिनके जरिए बच्चे बच्चे मनोरंजन के साथ पढाई करते हैं साथ ही गिनती और गणित भी आसानी से सीख जाते हैं। स्कूल में ऑडियो विजुअल इंस्ट्रूमेंट भी लगवाए गए हैं जिनसे बच्चों को कहानी,कविता, गीतों और डांस के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलता है। स्कूल में पहली से पांचवी तक पढ़ने आने वाले बच्चों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है जिसके पीछे इस अनूठी और सराहनीय पहल का बहुत बड़ा योगदान है।