प्रदेश के इतिहास में पहली बार छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने एक यूनिक फैशन शो रखा। इस फैशन शो का नाम वोटगिरी रखा गया था। इस कार्यक्रम में अलग अलग तरीके से लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
फैशन शो में दिव्यांगों, किन्नरों, छोटे छोटे बच्चों के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी और सीनियर सिटीजन भी रैम्प पर उतरे। इस दौरान सांस्कृतिक कर्यक्रम भी पेश किए गए। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया गया। लोगों को इन मशीनों के जरिए वोट करना भी सिखाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, एसपी मनोज राय, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, सीईओ अनुराग सक्सेना सहित कई वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी और बड़ी संख्या छिंदवाड़ा के स्थानीय लोग शामि हुए।