कांग्रेस की सरकार है या सरकस?

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है या सरकस? ये हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने ट्वीट करके पूछा है। दरअसल विधानसबा में एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जवाब दिया है कि मध्यप्रदेश में बिजली कटौती के लिए घटिया उपकरण जिम्मेदार नहीं हैं। विधायक प्रवीण पाठक के सवाल के जवाब में प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में विद्युत उपकेंद्रों और विद्युत लाइनों में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित मानकों के अनुरूप है। यही नहीं प्रियव्रत सिंह ने जवाब में ये भी कहा है कि खरीदी में कोई भी अधिकारी दोषी नहीं है। अब मंत्री के इस जवाब के बाद सरकार के दूसरे मंत्रियों और नेताओं के उन बयानों पर सवाल खड़े हो रहे हैं जिनमें उन्होंने शिवराज सरकार के समय खरीदे गए घटिया उपकरणों और अधिकारियों की लापरवाही को प्रदेश में बिजली कटौती के लिए जिम्मेदार बताया था। इस जवाब के बाद बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने ट्वीट करके पूछ लिया है कि कांग्रेस की सरकार है या सरकस? रजनीश ने लिखा है- कांग्रेस की सरकार है या सरकस ? मंत्रीजी विधानसभा में बिजली उपकरणों की खरीदी और उनकी गुणवत्ता सही बता रहे हैं, तो फिर बिजली कटौती और नागरिकों को होने वाली परेशानी पर आरोप लगाने की गंदी राजनीति बंद कीजिए। कभी चमगादड़, उपकरण तो कभी षड्यंत्र ?

(Visited 90 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT