Dabangg 3: नहीं चलेगा सलमान खान का जादू, इस फिल्मी पंडित ने की भविष्यवाणी

दबंग सलमान खान को फ्लोप करार देना किसी के बस की बात नहीं है. और जिस तरह का स्टारडम इन दिनों सल्लू मियां का है उसे देखकर तो लगता भी नहीं कि वो जल्द ही फ्लॉप होंगे. खासतौर से उनकी दबंग फ्रेंचाइजी की फिल्में. जिन्होंने सलमान की दबंग इमेज को स्टेब्लिश किया है. वो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. कोई भी फिल्म समीक्षक ये दावा नहीं कर सकता. पर एक फिल्मी पंडित है जिसने फिल्म रिलीज होने के पहले ही ये दावा किया है कि सलमान खान की दबंग थ्री फ्लॉप ही नहीं सुपर फ्लॉप होगी. ये फिल्मी पंडित हैं केआरके यानि कि कमाल आरखान. जो अपने कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स की वजह से अक्सर चर्चों में रहते हैं. वैसे केआरके अब तक फिल्म रिलीज होने के बाद उसका रिव्यू करते रहे हैं पर दबंग थ्री का रिव्यू तो उन्होंने रिलीज से काफी पहले ही दे दिया है. केआरके की दलील है कि पुराने घिसे पिटे साउथ इंडियन एक्शन सीन्स और 90 के दशक का धीमा संगीत इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बनेगा. ट्विटर पर तो केआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है देखते हैं सलमान खान खुद इस पर क्या रिस्पान्स देते हैं.

(Visited 114 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT