इवांका ट्रंप इंडिया से क्या लौंटी उनका दिल तो यहीं का हो कर रह गया है. कमाल की बात तो ये है कि इस ट्रिप और ताजमहल के खूबसूरत सफर के लिए पहले पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहने वाली इवांका अब पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को शुक्रिया अदा कर रही हैं. अब ये कमाल दिलजीत की गायकी का है या फिर उनका कोई ऐसा हुनर है जो इवांका को पसंद आ गया है. जी हां हुनर ही है लेकिन न गायकी का न एक्टिंग का बल्कि इवांका की फोटो को फोटोशॉप करने का हुनर इवांका को बड़ा पसंद आ गया. ताजमहल देखने गई इवांका की फोटो को बहुतों ने फोटोशॉप किया. दिलजीत भी उसमें पीछे नहीं रहे. झट से फोटो में इवांका के करीब खुद को बिठाया. और इस मजेदार कैप्शन के साथ कर दी फोटो अपलोड. कैप्शन इतना जबरदस्त था जिसे पढ़ कर और समझने के बाद इवांका की भी खुद को रोक नहीं सकीं और इस दिलचस्प अंदाज में जवाब दे दिया. इतना ही नहीं ट्रंप की बिटिया ने दूसरी फोटोशॉप्ड फोटोज को भी साझा किया है. और ऐसी तस्वीर बनाने वालों को शुक्रिया कहा है. भई मानना पड़ेगा ट्रंप की शहजादी का दिल भी बहुत बड़ा है.