तारा ने पहनी ऐसी dress कि लोगों ने किया Sunny Leone से compare

वीओ- तारा सुतारिया अपने हॉट एंड सेक्सी लुक्स को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती है. जिसके फैन्स दिवाने भी हैं. लेकिन इस बार जिस ड्रेस में दिखी हैं तारा उसने कुछ फैन्स का दिल तो लूट लिया लेकिन कुछ फैन्स उन्हें सनी लियोन से कंपेयर करने से नहीं चूके. हाल ही में तारा ने एक नई फोटो पोस्ट की है. कहना गलत नहीं होगा कि तारा इस पिक में भी बेहद खूबसूरत लग रही है. लेकिन इस कातिल हसीना की ड्रेस ने कई दिल चाक कर दिए हैं. और कुछ दिल नाराज भी. इस तस्वीर में तारा ने मिनीज पहनी है जिस पर बेहद पतला सा टॉप पहना है और उस पर जैकेट कैरी की है. वैसे तो तारा हसीन लग रही हैं लेकिन उनके टॉप का साइज फैन्स के गले नहीं उतरा. और उन्होंने कर दिया कमेंट की ये सनी लियोन की तरह लग रही है. अब तारा इसे कॉम्पलीमेंट समझती हैं या कुछ और ये तो तारा ही बता सकती हैं. वैसे आपको बता दें तारा ये ड्रेस पहन कर मलाइका अरोरा की बर्थडे पार्टी में पहुंची थी. जिसकी थीम थी मिनी ड्रेस. इस पार्टी में हर हसीना ऐसी ही ड्रेस में नजर आई. लेकिन इस बेल्टनुमा टॉप की वजह से तारा सबकी नजरों में ज्यादा ही चमकती नजर आईं.

(Visited 79 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT