मध्यप्रदेश सरकार ने अपने वचनपत्र में दिए गए वचन को एक बार फिर आनन—फानन में पूरा कर दिया है… स्कूल कॉलेजों में में पढ़ने वाली छात्राओं को लाइसेन्स देने का वादा पूरा किया है…. जबलपुर में प्रदेश के वित्त मंत्री तरूण भनोत और मंत्री लखन घनघोरिया ने छात्राओं को लाइसेंस तो बांट दिए लेकिन ना तो छात्राओं को ट्रेनिंग दी गई..ना ही ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी गई…जब रिपोर्टर ने छात्राओं से सवाल किए तो आप ही देख लीजिए कि कैसे छात्राऐं बगलें झांकने लगीं… जिससे पता चलता है कि केवल योजना चालू कर दी गई है और ट्रेनिंग जानकारी की किसी को फिकर नहीं है… अब छात्राऐं लाइसेंस लेकर गाड़ी तो चलाऐंगीं लेकिन ट्रैफिक जानकारी के नाम पर अपना चालान कटवाने से नहीं बचेंगीं… न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट