दुबई में एक कॉमेडी शो के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में मंजूनाथ अपने शो पेश कर रहे थे कि अचानक वे सीने पर हाथ रखकर बेंच पर बैठ गए और देखते ही देखते स्टेज पर लुढ़ककर गिर गए। शो देख रहे दर्शकों को लगा कि ये भी उनके शो का ही एक हिस्सा है। लोग ताली बजाने लगे लेकिन काफी देर तक जब मंजूनाथ नहीं उठे तो ऑडिटोरियम में मौजूद पैरामैडिकल स्टाफ ने जाकर उन्हें चैक किया तब पता चला कि मंजूनाथ लोगों को हंसाते हंसाते दुनिया से ही विदा हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस शो में कुछ और कॉमेडियन्स ने अपनी प्रस्तुति दी थी और मंजूनाथ सबसे आखिरी में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। भारतीय मूल के मंजूनाथ का जन्म आबूधाबी में हुआ था लेकिन बाद में वह दुबई में बस गए थे।