गिटार सीखने और बजाने के शौकीनों को दुनियाभर में मशहूर गिटारिस्ट डॉ. स्टीव गिसबी से मिलने का मौका मिलने वाला है. ब्रिग्हटन के डॉ. गिसबी जानेमाने बास गिटारिस्ट, कंपोजर और राइटर हैं. जर्मनी, हॉलेंड, फ्रांस, कनाडा, मैक्सिको, अमेरिका और मिडल ईस्ट में टीवी के लिए परफोर्म बभी कर चुके हैं. डॉ. गिसबी फिलहाल भारत के दौरे पर हैं और स्कूल्स ऑफ गिटार के स्टूंडेंट्स की परीक्षा ले रहे हैं. 28 और 29 नवंबर को वो भोपाल के स्कूल ऑफ रॉक में बच्चों का एग्जाम लेने आए हैं. भोपाल स्कूल ऑफ रॉक, लंदन के ट्रीनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से एफिलीएटेड है.