मंगलवार को सिवनी मालवा के धरमकुंडी रेलवे स्टेशन पर अजीब नजारा देखने को मिला… जहां दर्जनों लोग फाटक के पास इंजन को धक्का लगाते दिखे… सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मकुंडी के पास ओएचई केबल खराब हो गई… सूचना मिलने के बाद सुधार के लिए रेलवे की टॉवर वेगन को भेजा… वेगन जब तक पहुंच पाती उससे पहले ही टॉवर वेगन फाटक के बीच में ही खराब हो गई… इस कारण हरदा-होशंगाबाद के मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई…जिसके बाद रेल्वे कर्मचारियों ने इंजन को धक्का लगाकर आगे किया और फाटक खोला… जिससे दोनों तरफ का यातायात चालू हुआ…