ज्योतिरादित्य सिंधिया की जद्दोजहद किसी से छिपी नहीं है. अपनी ही पार्टी में एक अदद पद पाने के लिए सिंधिया पिछले एक साल से संघर्ष कर रहे हैं. जिसका फल अब उन्हें मिलने वाला है. क्योंकि वो तारीख तय हो चुकी है जब कांग्रेस नेता के भविष्य का फैसला होगा. अगर आलाकमान ने सिंधिया के नाम पर मुहर लगाई तो सिंधिया प्रदेश के दमदार पद पर काबिज होंगे. ये तारीख है 26 मार्च. जब राज्यसभा के लिए प्रदेश में वोटिंग होगी. आपको बता दें कि सिंधिया का नाम राज्यसभा के लिए भी उछाला जा रहा है. चर्चा है कि अगर प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाए गए तो सिंधियो को राज्यसभा के जरिए दिल्ली भेजा जा सकता है. और अगर ऐसा हुआ तो 26 मार्च की तारीख सिंधिया के भविष्य का फैसला कर ही देगी. अब देखना सिर्फ ये है कि राज्यसभा की दौड़ में दिग्विजय सिंह जीतते हैं जो पहले से ही यहां से राज्यसभा सांसद हैं या फिर सिंधिया को ये मौका मिल पाता है.