मध्यप्रदेश कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष बनाने की मांग तेज होने लगी है। शनिवार को सीएम हाउस में एक तरफ कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक चल रही थी। वहीं सीए हाउस के बाहर सिंधिया समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। सिंधिया समर्थकों की मांग थी कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। काफी देर तक सिंधिया समर्थक सीएम हाउस के बाहर नारेबाजी करते रहे लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब पीसीसी अध्यक्ष बनने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान कांग्रेस को खड़ा करने में है। हालांकि सिंधिया ने ये भी कहा है कि हाईकमान जो भी जिम्मेदारी देगा वे उसे निभाएंगे।