होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी दीवान शैलेंद्र सिंह के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू गाडरवारा पहुंचे। सिद्धू ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनसभा की और बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधाष। सिद्धू ने लोगों से शैलेंद्र सिंह को भारी मात्रा में वोट देकर जिताने की अपील की। सिद्धू ने कहा कि युवाओं के जोश में शोर है । वहीं सिद्धू की सभा के बाद गाडरवारा इलाके में चुनावी माहौल अब कांग्रेस के पक्ष नजर आने लगा है। सिद्धू ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए वहीं राहुल गांधी और शैलेंद्र सिंह हमेशा आपके बीच रहकर आप की सेवा करेंगे। सिद्धू की सभा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा गया वहीं भारी भीड़ सिद्धू का भाषण सुनने के लिए पहुंची।