सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में कहा जा रहा है कि दुबई एयरपोर्ट पर एक कांच के अंदर 20 किलो सोने की ईंट रखी गई है। छोटे से छेद से हाथ डालकर जो ये ईंट निकाल लेगा ये उसी की हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ये नजारा दुबई एयरपोर्ट के गोल्ड बार का है। दो वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं जिसमें एक वीडियो में कई लोग ईंट निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आप भी देखिए कैसे लोग कोशिश कर रहे हैं ईंट निकालने की।
अब आपको दूसरा वीडियो दिखाते हैं जिसमें एक युवक ने बड़ी ही मशक्कत के बाद ईंट निकालने में सफलता हासिल की है।देखिए किस तरह इस युवक ने पहले ईंट को बाहर निकालने लायक पोजिशन में बनाया और धीरे से जोर लगाकर ईंट आखिरकार बाहर निकाल ही ली।हालांकि हम इन वीडियोज की सत्यता की पुष्टि नहीं करते लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं।