बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत साल 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका जैसी डिजाइन की गई गुड़िया की तस्वीर शेयर की है. मणिकर्णिका डॉल को साड़ी व पारंपरिक भारतीय आभूषणों से सजाया गया है . जो फिल्म में कंगना रनौत के लुक से प्रेरित है. लॉकडाउन के दौरान कंगना रनौत अपने घर मनाली में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए कंगना रनौत टीम ने लिखा, मणिकर्णिका डॉल बच्चों की नई पसंद है. यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में सीखते हुए बड़े होते हैं और देशभक्ति व बहादुरी से प्रेरित होते हैं.
#Kangana Ranaut
#Manikarnika: The Queen of Jhansi
#Kangana Ranaut